पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं चम्पानगर ड्योढ़ी निवासी विनोदानंद सिंह उर्फ बिन्नू बाबू की पत्नी बिनिता सिंह के निधन पश्चात उनके पैतृक गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी ओर से गहरी शोक संवेदना प्रकट की। मंत्री ने कहा कि बिनिता सिंह न सिर्फ एक आदर्श गृहिणी थीं, बल्कि सामाजिक जीवन में भी उनकी गहरी भागीदारी रही। वे विनम्र स्वभाव,मधुर व्यवहार और समाज के प्रति समर्पण की जीवंत प्रतीक थीं। उनका स्नेह, संयम और सेवा भाव हमसबों के लिए सदैव स्मरणीय रहेगी । उनका आकस्मिक निधन न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मंत्री ने कहा कि दु:ख की कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है। मौके पर जद...