प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- कुंडा क्षेत्र के दो अलग-अलग दुखद घटनाओं में तीन लोगों की मौत पर उनके परिजनों से मिलने जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पहुंचे। कुछ दिन पहले साहूमई गांव के वंशीलाल पटेल आईएमएच हास्पिटल में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आ गए थे। उनकी पत्नी प्रभा देवी को एक लाख रुपये का चेक दिया। शासन से भी पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद बड़गौं गांव पहुंचे जहां सड़क दुघर्टना में अनूप कुमार उपाध्याय और उनकी भाभी की मौत हो गई थी। राजा भैया ने सितारा देवी के पति अवधेश नारायण और अनूप कुमार की पत्नी को एक-एक लाख रुपये की चेक सौंपा। इस मौके पर कुंवर शिवराज प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, हरीओमशं...