आरा, फरवरी 12 -- आरा। जिले के तरारी प्रखंड के धोकरहा गांव निवासी सुरेश सिंह सहित एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क दुर्घटना में घायल होने और एक बच्ची की मौत के बाद लोजपा रामविलास पार्टी की जिला इकाई का शिष्टमंडल शोक संतप्त परिजनों से बुधवार को मिलकर सांत्वना दिया। वहीं नारायणपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम तपस्या पासवान के पुत्र चंदन पासवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर भी पार्टी के नेता परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, परमानंद पासवान, मुन्ना कुमार, संदीप कुमार, रंगनाथ पासवान, कामेंद्र पासवान, प्रमोद पासवान व नवीन कुमार समेत कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...