साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- राजमहल । राजमहल अधिवक्ता संघ के सदस्य राजीव रंजन सरकार (44) के निधन पर यहां संघ के स्टीफन भवन में दो मिनट का मौन रखकर अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी । उनका निधन बीते छह दिसम्बर को इलाज के क्रम कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हो गया था। अधिवक्ता संघ के सदस्यगण अधिवक्ता राजीव कुमार सरकार के अचानक निधन से काफी दुखी हंै। शोकसभा के बाद सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे । राजीव रंजन सरकार 27 अगस्त 2008 को राजमहल अधिवक्ता संघ में बतौर अधिवक्ता ज्वाइन किए थे। मौके पर संघ के सभी सदस्यगण मौजूद थे। फोटो 4, शोकसभा में उपस्थित अधिवक्तागण।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...