घाटशिला, अगस्त 19 -- बहरागोड़ा।झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर मंगलवार को खंडामौदा गांव में स्थित उत्कल सम्मिलनी तरापद षडंगी पाठागार प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किया गया। जबकि पूर्व पोस्टमास्टर मृत्युंजय मईती की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा के दौरान मंत्री रामदास सोरेन के निधन को राज्य की राजनीति व समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि रामदास सोरेन ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव झारखंड की पहचान और यहां की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत मंत्री की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर मनोरंजन गिरी, लंबोदर कुंअर,हरिपद पाल,सोमाय सिंह, संजय राणा,बंकिम पाईकिरा, रतीकांत सीट, बनमली बेरा, इंद्रजीत दास आदि समेत अनेकों लोग उपस्थित थे। ...