अमरोहा, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए अमानवीय आतंकी हमले को लेकर बुधवार को जिले में आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। हमले में निर्दोष पर्यटकों की मौतों पर भड़के लोगों ने केंद्र सरकार से आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की। समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन का रखकर हमले में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बुधवार को मुस्लिम कमेटी की बैठक का आयोजन मोहल्ला कुरैशी स्थित कैंप कार्यालय पर किया गया। हाजी खुरशीद अनवर ने कहा कि हमारा देश आपसी भाईचारे और सौहार्द के लिए प्रसिद्ध है। देश के दुश्मनों को यह बात पसंद नहीं है। पहलगाम में हुआ आतंकी हमला गैर इंसानी है। इस कायरतापूर्ण हमले में निर्दोष नागरिकों को जालिमाना तरीके से निशाना बनाना न...