नई दिल्ली, फरवरी 17 -- टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं। दीपिका इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं। इस शो के अलावा वो अपने व्लॉग के जरिए भी फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती नजर आती हैं। ऐसे में दीपिका और शोएब का लेटेस्ट व्लॉग काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दीपिका-शोएब ने फैंस के एक गुड न्यूज देते हुए बताया कि उन्होंने दीपिका की मां के लिए एक फ्लैट खरीदा है और उनको गिफ्ट किया है। इस तोहफे को पाकर उनकी एक्ट्रेस की मां अपने आंसू नहीं रोक पाईं।एक ही बिल्डिंग में रहता है पूरा परिवार शोएब इब्राहिम ने बीते दिनों अपने व्लॉग में बताया कि जिस फ्लैट में वो रहते हैं उसी में सास-ससुर, ननद सबा से लेकर उनकी मां, सभी एक ही बिल्डिंग में सालों से रह रहे हैं। ये सब इस फ्लैट में अच्छे से सेट हो ...