नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- एशिया कप 2025 में भारत से लगातार दूसरा मैच हारने के बाद सभी पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तानी टीम को खरीखोटी सुना रहे हैं। इस कड़ी में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी अपनी टीम को खूब लताड़ लगाई है। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी गलती के बारे में बताया जिसेसे शायद पाकिस्तानी कप्तान भी अनजान होंगे। शोएब अख्तर का कहना है कि पता नहीं मुख्य कोच माइक हेसन क्या कर रहे हैं। बता दें, ग्रुप स्टेज के बाद भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 में 6 विकेट से धूल चटाई। इस हार के साथ पाकिस्तान पर एशिया कप 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने किससे मिलाया हाथ? वीडियो वायरल यह गलती है टीम सिलेक्शन को लेकर, शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए टीम का ...