नई दिल्ली, अगस्त 31 -- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक प्रदर्शनी मैच के दौरान शोएब अख्तर के खिलाफ जमकर रन बटोरे। पेशावर जाल्मी और लीजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए प्रदर्शनी मैच में बाबर ने शोएब के ओवर में लगातार गेंदों पर बाउंड्री लगाई। अपने करियर के दौरान बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से डराने वाले अख्तर मैच के दौरान काफी धीमी गति से गेंदबाजी करते दिखे। इस मैच में वह काफी महंगे साबित हुए। शोएब अख्तर की खराब गेंदों को बाबर आजम ने बाउंड्री के पार पहुंचाया। बाबर ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर लंबा छक्का लगाया। इसके बाद दो बाउंड्री लगाई। बाबर आजम द्वारा शोएब अख्तर के खिलाफ लगातार गेंदों पर बाउंड्री मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रदर्शनी मैच में बाबर आजम 23 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सईद अजमल ने क्लीन बोल्ड किया। पेश...