नई दिल्ली, जुलाई 9 -- शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने जिस तरह से अडानी ग्रुप में तबाही मचाई थी आज वैसा ही हाल वेदांता के साथ देखने को मिला। वेदांता के शेयरों में आज, 9 जुलाई को 8% तक की गिरावट देखी गई। जबकि हिंदुस्तान जिंक के शेयर 415.15 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट शॉर्ट-सेलर वायसरॉय रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें वेदांता रिसोर्सेज (VRL) के वित्तीय अनियमितताओं का जिक्र किया गया था। वायसरॉय ने खुलासा किया कि वह VRL के डेट पर शॉर्ट पोजीशन में है। वायसरॉय रिपोर्ट के मुख्य आरोप वायसरॉय ने VRL को "फाइनेंशियल जोंबी" या "परजीवी" बताया, जो अपनी सहायक कंपनी वेदांता से पैसे निकालकर जिंदा है। रिपोर्ट के अनुसार, VRL वेदांता का कैश और कर्ज का इस्तेमाल करके अपने डेट को चुका रहा है, जिससे वेदांता की वित्तीय सेहत खराब हो रही है।...