हरिद्वार, जून 6 -- हरकी पैड़ी के पास एक निजी लॉज में शुक्रवार देररात करीब 10 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट की तेज आवाज गूंजी। इससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि पांच से अधिक बार शॉर्ट सर्किट की आवाज आई। काफी देर तक बिजली के बोर्ड में आग जलती रही। अधिकतर यात्री दिनभर की थकान के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। कुछ लोग बिस्तर पर थे, तो कुछ आरती देखने के बाद बाजार से घूम कर अपने कमरों में लौट ही रहे थे। तभी एक तेज आवाज आई और लॉज के गलियारों में धुंआ भरने लगा। अचानक हुई इस घटना से लोग घबरा गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...