भागलपुर, नवम्बर 5 -- कहलगांव शहर के मुख्य बाजार स्थित एक होटल में मंगलवार की सुबह शॉर्ट-सर्किट से फ्रिज में आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशामक टीम ने आग पर काबू पाया। दुकानदार के अनुसार आग से करीब 50 हजार रुपये की क्षति का अनुमान है। केला आढ़त रोड की तंग गली में स्थित होटल में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। अग्निशामक टीम को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...