शाहजहांपुर, मई 28 -- खुटार, संवाददाता। कस्बे के खुटार-बंडा रोड स्थित ईदगाह के सामने एक स्क्रैप ट्रेडर्स की दुकान में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी तस्लीम मंसूरी की 'अफजल स्क्रैप ट्रेडर्स नाम से यह दुकान है। तस्लीम ने बताया कि वह रोजाना की तरह शाम को दुकान बंद कर घर गया था, लेकिन रात करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर वह दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा। आग की लपटें उठती देख उसने पानी और मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे ऑटो मोटर, सीसीटीवी कैमरे और अन्य कीमती सामान समेत लगभग एक लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया। तस्लीम ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी इसी दुकान में आग लग चुकी है, जिससे उसे पहले भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था। स्थानी...