समस्तीपुर, मार्च 6 -- शिवाजीनगर, एक संवाददाता। शिवाजीनगर प्रखंड की शंकरपुर पंचायत वार्ड-12 में बुधवार को बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसमें आठ घर जलकर राख हो गए। बताया गया कि बुधवार दोपहर अचानक एक घर से आग की चिंगारी उठी और देखते ही देखते 8 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में सभी के घरों में रखे अनाज, कपड़ा, पैसा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, साइकिल व पशुचारा सहित एक बकरी की झुलसने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी। अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में शंकरपुर पंचायत के प्रदीप माझी, पप्पू माझी, संतोष मांझी, आशिक माझी, सरोज माझी, दुकन मांझी का घर जल गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, प्रखंड प्रमुख डॉ.गोविंद कुमार, मुखिया विभा कुमारी, ने पीड़...