हमीरपुर, दिसम्बर 12 -- सरीला। थाना जलालपुर क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव में गुरुवार की देर शाम हाईटेंशन विद्युत लाइन का करेंट उतरने से हुए शॉर्टसर्किट के कारण व्यापारी के घर में आग लग गई। हादसे में अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, बीस हजार रुपए नकद सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम निवासी रफीक खान ने बताया कि गुरुवार की रात में हाईटेंशन लाइन का तेज करेंट घर में उतर आया। जिससे अचानक शॉर्ट सर्किट होकर आग भड़क गई। आग ने कुछ ही देर में कमरे में रखी अलमारी और घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया। रफीक खान उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों और ग्रामीणों ने समय रहते आग बुझाई, अन्यथा नुकसान और अधिक हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी निरीक्...