जौनपुर, अप्रैल 11 -- थानागद्दी। क्षेत्र के रतनूपुर बाजार स्थित एक ड्राई क्लीनर की दुकान में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। महुली गांव निवासी राजेश कन्नौजिया की रतनूपुर बाजार में 'किशन ड्राई क्लीनर' नाम से दुकान है। रोज की तरह वे शाम को दुकान बंद कर घर लौट गया था। देर रात करीब ढाई बजे चंदवक थाने की गश्त पर निकली पुलिस ने दुकान से धुआं उठता देख दुकान मालिक को सूचना दी। राजेश कन्नौजिया जब मौके पर पहुंचे और शटर खोलकर अंदर देखे तो सब कुछ जल चुका था। आग से दुकान में रखे कीमती कपड़े, दो हजार रुपये नकद, छोटे बेटे के समस्त शैक्षणिक अभिलेख जल गए थे। हल्का लेखपाल ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित ने चंदवक पुलिस को सूचना दी। लूट क...