सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र की बेदी गली में कूलर के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। सीएफओ ने टीम ने साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके साथ ही कारोबारी से भी घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली है। जांच सामने आया है कि करीब 35 लाख से अधिक रुपये के कूलर व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून रोड पर एसएएम इंटर कॉलेज के सामने बेदी गली में यहीं के निवासी सरदार हरिचरण सिंह का कूलर का शौरूम है। ऊपर के हिस्से में कारोबारी का परिवार रहता है। तीसरी मंजिल पर कूलर रखने का गोदाम बना रहा है। बुधवार की दोपहर दो बजे अचानक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। मौके पर हरिचरण बेदी और उनका बेटा शबी तीसरी मंजिल पर पहुंच गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें उठने लगी। आग की चपेट में लाखों ...