शामली, फरवरी 25 -- शहर के मौहल्ला दयानंदनगर में हुए शॉर्ट सर्किट में शिक्षक के मकान में आग लग गई। जिसमें लाखों रूपये का कीमति सामान जलकर खाक हो गया। जब तक फायर बिग्रेड की गाडी मौके पर पहुंची मौहल्लेवासी काफी हद तक आग पर काबू पा चुके थे। शहर के मौहल्ला दयानंदनगर गली नंबर दो निवासी अमित मित्तल शहर के आरके इंटर कालेज में शिक्षक है, जो सोमवार सवेरे बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल चला गया था, जबकि घर पर दो बच्चे आहाना व दीपिका भी स्कूल चले गए थे। पत्नी प्राची दोपहर करीब 12 बजे मकान का ताला बंद कर किसी काम से बाजार चली गई। पडौसी उमेश के मुताबिक दरवाजे के पास लगे मीटर में भीषण शॉर्ट सर्किट हुआ और तारों से आग निकलते हुए घर में फैल गई। पडौसियों की सूचना पर अंकित मित्तल मौके पर पहुंचा और मकान का ताला खोलकर देखा तो पूरे मकान में आग फैली हुई थी और आग की ...