बगहा, मई 27 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी के मच्छरगांवा बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने चार दुकानों को जलाकर राख में तब्दील कर दिया । जिसमें लाखों की छती हुई है । घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। हालाकि किसके दुकान में शॉर्ट सर्किट लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में हथिया गांव निवासी नवीन पटवा मच्छरगांवा बाजार निवासी बृजेश प्रसाद जायसवाल, बबलू सिंह व शमशाद मियां का दुकान जल कर राख में तब्दील हो गया है। सबसे ज्यादा छती नवीन पटवा को हुई है उसके दुकान में रखा गोदरेज का अलमारी पलंग टेबुल कुर्सी आदि सबकुछ नष्ट हो गया है। वहीं बबलू सिंह बृजेश जैसवाल शमशाद मियां के दुकान में रखा हुआ मुर्गा व फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया है। इस हादसे से पीड़ित परिवार में मायूसी छाई हुई है। पीड़ित दुकानदारों को नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने संतावना...