कन्नौज, अक्टूबर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बहवलपुर गांव में एक मकान में शार्ट सर्किट से देर रात लगी आग में गृहस्थी का सभी सामान जलकर खाक हो गया। आग में दो लाख रुपये की नगदी भी जल गई। आस-पास लगी सबमर्सिबल से किसी तरह पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया गया। बहबलपुर गांव निवासी राजा कठेरिया अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज तिर्वा में ठेकेदारी करता है। उसके मकान में मंगलवार देर रात अचानक हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची उठती लपटें और धुआं उठता देख, आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आस पड़ोस में लगी सबमर्सिबल को चलवाकर किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक घर गृहस्थी का सभी सामान समेत नगदी भी जलकर राख हो गई। पीड़ित राजा...