बहराइच, मई 21 -- बहराइच। पयागपुर कोट बाजार में मंगलवार की रात न्यू इंडिया फैशन बाजार गारमेंट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान के मालिक नसरू ने बताया कि लगभग कई लाख का माल जलकर खाक हो गया। दुकान में रेडिमेड कपड़े, घड़ी और फुटवियर के सामान थे। लगन का सीजन चल रहा था पूरी तैयारी कर रखी थी दो दिन पहले ही 4 लाख का रेडिमेड कपड़े आए थे। जो बंडल खुला भी नहीं था। दुकान लगभग 1000 स्क्वायर फुट में है। रात में पूरी लाइट बंद कर के गया था। आग लगने की सूचना मुझे सुबह फोन द्वारा पड़ोसी से प्राप्त हुई। जब दुकान आकर शटर खोला तो दिखा आग चारों तरफ फैल चुकी थी। सूचना दमकल विभाग को दी गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...