कुशीनगर, नवम्बर 28 -- मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली वार्ड नंबर (16) सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी बृजेश मिश्रा के घर गुरुवार की भोर में अचानक आग लग गई। इस आगलगी में एक 6 वर्ष की मासूम बच्ची झुलस गई जबकि कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। बताया जा रहा है कि घर में बुजुर्ग महिला के लिए इलेक्ट्रिक केतली में पानी गरम करने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बोर्ड में आग लग गई। आग तेजी से फैलने पर घर में रखा कपड़ा, बिस्तर, फ्रिज, टीवी सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये। हादसे में घर की एक छोटी बच्ची अंजलि उम्र लगभग 6 वर्ष आग की लपटों से झुलस गई। अगल बगल के लोगों ने मथौली विद्युत स्टेशन पर फोन करके विद्युत सप्लाई कटवा दिया। परिजन बच्ची को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार कराया। उसकी हालत अब ठीक...