सहारनपुर, जनवरी 1 -- थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नागलमाफी के एक मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में एक परिवार का लाखों रुपए की कीमत का घरेलू सामान जाकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग प्रशासन से की है। घटना गुरुवार की सायं करीब सात बजे की हैं। दीपक कश्यप का गांव के बीच में मकान है, देर सायं मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। अचानक लगी आग मकान में फ़ैल गई। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने उग्र रूप ले लिया और घर रखा घरेलू सामान पूरी तरह जाकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। सूचना पर मिर्जापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...