मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बुधवार को बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसमें तीन घर सहित पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। पूर्व मुखिया रंजीत राय ने बताया कि पहले लालमुनि मुखिया के घर में आग लगी, उसके बाद रुदल मुखिया और योगेंद्र मुखिया के घर को भी चपेट में ले लिया। घर में रखा हुआ अनाज, कपड़ा, बर्तन, रुपया, जेवर जलकर खाक हो गए। अग्निपीड़ित लालमुनि मुखिया के बेटा की शादी इसी महीने 22 तारीख को तय है। सकरा थाना से पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...