सहरसा, अक्टूबर 24 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 07 में बुधवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक आवासीय घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की वस्तुएं, नकद राशि और जेवरात जलकर राख हो गए। आग लगने से गृहस्वामी का परिवार पूरी तरह निराश और संकट में है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 7 निवासी उमेश यादव अपने परिवार के साथ रात में भोजन कर घर में सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी में घर के अंदर रखे खाने-पीने की वस्तुएं, कपड़े, बक्सों में रखे नकद रुपए, जेवरात समेत एक पालतू जानवर भी जलकर मर गया। छठ पर्व की तैयारियों के लिए घर में रखी सामग्री भी राख हो गई। इस घटना से परिवार के सामने खाने-पीने तक की समस्या उत्पन्...