पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। बुधवार सुबह करीब तीन बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने जानकीनगर थानाक्षेत्र के अभयराम चकला पंचायत के बिनोवाग्राम चौक में तबाही मचा दी। आग इतनी तेज थी कि दस दुकानें और पांच घर देखते ही देखते जलकर राख हो गए। हादसे में हजारों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार, आग लगते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। कुछ ही मिनटों में सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत जानकीनगर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित अकाली खातून, पति स्वर्गीय मो. जमरूदीन, वार्ड संख्या 4 ने बताया कि उनके परिवार के मो. जम...