बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- बेन, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ी आट गांव के कुसहा खंधे में 12 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकलकर्मियों के आते-आते करीब 12 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हालांकि,दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कर के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे अन्य खेतों में लगी फसल जलने से बच गयी। आग से किसान सुधांशु कुमार, सोनी कुमार, सुधीर कुमार, कारु कुमार, महेंद्र कुमार एवं राजु कुमार सहित कई किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित किसानों ने मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...