जौनपुर, अप्रैल 23 -- जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी में किराना की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। लाखों रुपए का सामान और पिकअप तथा बाइक जलकर नष्ट हो गयी। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। भदेठी गांव निवासी मनोज साहू के घर से 200 मीटर दूरी पर उनकी किराने की दुकान है। रोज की तरह वह देर रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात में दुकान में भीषण आग लग गयी। गांव के किसी ने देखकर फोन किया। आग इतनी विकराल थी कि किसी की हिम्मत बुझाने को नहीं पड़ रही थी ।सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने बगल में लगे हैंड पम्प और समर सेबल की सहायता से आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान और बगल में खड़ी पिकप ,बाइक, अनाज जलकर राख हो गया। मनोज साहू ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी जिसमें ला...