भागलपुर, अप्रैल 30 -- थाना क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी हाकिम यादव के घर में मंगलवार को बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। जिसके कारण उसके घर में छत से लगे पंखे की पत्ती पिघलकर चौकी पर गिरने लगी। इसके बाद बिछावन में आग लग गई, जिससे उस पर हाकिम यादव की दो माह की नतिनी आरूषी कुमारी आग की चपेट में आकर जल गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर के परिवार के सदस्य और ग्रामीण पहुंचे एवं बिजली काटा और घटना की जानकारी खरीक पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जहां से पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतिका की मां पांच दिन पहले ही अपने ससुराल से मायके आयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...