प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर बाजार में शुक्रवार शाम विद्युत शॉर्ट सर्किट से ब्यूटी पार्लर और जनरल स्टोर में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब पांच लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया। बीरपुर गांव निवासी प्रदीप तिवारी की पत्नी नीलम बाजार में किराए के कमरे में ब्यूटी पार्लर के साथ ही जनरल स्टोर चलाती हैं। शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह घर चली गई। कुछ देर बाद दुकान से आग की लपटें उठने लगी तो आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी। नीलम के परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। रानीगंज से पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ब्यूटी पार्लर और जनरल स्टोर में रखा सारा सामान...