मैनपुरी, अगस्त 20 -- नगर में पुराने थाने के सामने स्थित बिजली की दुकान पर शॉर्ट सर्किट के चलते मंगलवार की रात आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का बिजली का सामान जलकर खराब हो गया। आग की जानकारी पाकर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही एसडीएम ने लेखपाल को भेजकर नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। व्यापार मंडल ने भी पीड़ित व्यापारी के नुकसान की मांग प्रदेश सरकार से की है। किशनी क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर निवासी बंटू दुबे पुत्र शिवदत्त दुबे थाने की पुरानी बिल्डिंग के सामने सोहम ट्रेडर्स के नाम से बिजली के उपकरणों की दुकान किए हैं। मंगलवार की शाम दुकान को बंद कर वह गांव चले गए। रात एक बजे दुकान के सामने निवास करने वाले लोहपीटा समाज के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो दुकान स्वामी व थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना ...