संभल, जून 5 -- थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत बीती रात शॉर्ट सर्किट से परचून एवं कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की लपटे देख मौके पर हड़कंप मच गया। दुकान स्वामी ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आग लगने से दुकान में रखा लगभग दो- तीन लाख रुपये का नुक़सान बताया जा रहा है। गांव रसूलपुर सराय निवासी बबलू अपने गांव में ही घर के आगे ही कपड़े व परचून की दुकान चलाता है। घर पर बिजली का मीटर भी लगा है। मीटर में लगभग 10-15 दिन से कुछ कमी आ रही थी। जिसकी दुकान स्वामी द्वारा विद्युत विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई थी। मंगलवार की रात करीब पौने तीन बजे दुकान स्वामी बबलू जब दुकान की तरफ घूमने गया। तो देखा कि दुकान मे आग की लपटे व धुंआ निकल रहा है। दुकान में रखा सामान कपड़ा व परचून का सामान व फ्रिज आदि सामान जलकर राख हो गय...