सिद्धार्थ, जून 10 -- गोल्हौरा, हिन्दुस्तान संवाद। गोल्हौरा चौराहे पर रविवार की रात एक होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग बढ़ी तो सटी किरान की दुकान को भी चपेट में ले लिया। इससे दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया पर तब तक सब कुछ राख हो चुका था। अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। क्षेत्र के तिघराघाट निवासी राधेश्याम अपनी चाय व मिष्ठान की दुकान गोल्हौरा चौराहे पर गोल्हौरा थाने के सामने चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह वह रविवार को भी देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। उनका लड़का विकास व उसके साथ दुकान पर काम करने वाला लड़का रात में दुकान के बाहर टिनशेड के नीचे सो गए। रात करीब एक बजे दोनों को कुछ जलने की बू आई। जब दुकान का शटर उठाना चाहा तो पता चला कि शटर पर करंट उ...