गंगापार, मई 18 -- उतरांव थाना क्षेत्र के भूषण्ड मदारीपुर गांव में शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से चार मवेशी व तीन लोग झुलस गए। घटना में जली एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। छप्पर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। किसान की गृहस्थी नष्ट हो जाने से परिजन दुखी व परेशान है। थाना क्षेत्र के भूषण्ड गांव निवासी दान बहादुर यादव पुत्र माधव प्रसाद किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीते शनिवार की शाम को रोज की तरह मवेशियों को छप्पर में बांधने में बाद खाना खाकर सो गया। छप्पर में शॉर्ट सर्किट हो जाने से रात में आग लग गई। आग की तेज लपटों को देख छप्पर के बाहर सो रहे दान बहादुर, मल्ला देवी व कृतिका ने शोर मचाया। लेकिन जब तक की लोग इकट्ठा होते तब तक आग फैल चुकी थी व मवेशी भी आग की चपेट में आ गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह ...