गढ़वा, जून 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के मेनरोड में बुधवार सुबह करीब 8 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण तीन दुकानों में आग लग गई। घटना में न्यू मोबाइल हाउस, मोबाइल गार्डन और ज्योति बैग हाउस के छत पर लगी आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन, अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। समय रहते आग पर काबू पाए जाने से बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकानों में धुआं और दुकान के ऊपर छत का हिस्सा आग की चपेट में आ गया। मौके की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी भी मौके पर पहुंचे और रा...