मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ। रेलवे रोड इलाके में ईदगाह शुक्रवार की सुबह रेलवे रोड थाना क्षेत्र में लकड़ी की टाल में अचानक आग लग गई। जिसके चलते बराबर में स्थित एक अन्य दुकान भी आग की चपेट में आकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग में लाखों के नुकसान की बात सामने आई है। पत्ता मौहल्ला निवासी चमन की रेलवे रोड पर ईदगाह के पास चमन लाल टिंबर के नाम से लकड़ी की टाल है। टाल पर काम करने वाले छोटा हाथी के ड्राइवर नफीस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे वह टाल के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान उसने टाल से धुआं उठता देखा। घटना की जानकारी पुलिस और फायर कंट्रोल रूम में दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं। हालांकि इस दौरान आग बराबर में स्थित शोएब की नेशनल इंजन एंड रिपेयरिंग के नाम से...