बदायूं, मई 29 -- बुधवार तड़के शहर के एक मोहल्ला नई सराय में मेडिकल स्टोर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में मेडिकल स्टोर में रखा सामान और फर्नीचर जल गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों और दो मोटरसाइकिलों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखीं दवायें, सामान, फर्नीचर सब कुछ जल गया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पटियाली सराय मोहल्ले के नई सराय पुलिस चौकी के पास की है। यहां एक होल सेल मेडिकल स्टोर में सुबह करीब 4:45 बजे आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान से उठता धुआं और लपटें देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और दो मोटरसाइकिलें मौके पर पहुंचीं। टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय...