हाजीपुर, अप्रैल 28 -- भगवानपुर संवाद सूत्र। सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत शम्भूपुर कोआरी वार्ड नंबर 07 में रविवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से महादलित परिवार का पांच घर जलकर राख हो गया। आग लगते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सराय थाना एव अग्निशमन विभाग को दिया। मौके पर पहुंची दमकल के सहयोग से फाफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सराय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में मदद की। घर जलने वालों में रूपम राम, पिता सिंघेश्वर राम, गरीब राम पिता रूपम राम, राजेंद्र राम पिता योगेंद्र राम, जयनंदन राम, पिता योगेंद्र राम, हरिनंदन राम, पिता योगेंद्र राम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल के समीप बिजली का पोल है। रविवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी रुपम राम के घर पर गिरी। और ...