प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अंतू के बाबूगंज बाजार स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में गुरुवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसी बिल्डिंग के एक कमरे में रहने वाले पेट्रोलपंप कर्मी की सूचना पर पहुंचे बाजार के लोगों के साथ फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग से बैंक के फर्नीचर, इलेक्ट्रनिक उपकरण के साथ ही कुछ अभिलेख भी जल गए। बाबूगंज बाजार स्थित पेट्रोलपंप की बाउंड्री के बगल स्थित एक भवन में संचालित बड़ौदा यूपी बैंक में गुरुवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बगल के कमरे में रहने वाले पेट्रोलपंप कर्मी सौरभ पांडेय रात डेढ़ बजे पानी पीने उठा तो बैंक की खिड़की से आग की लपटें उठ रही थी। वह गुहार मचाते हुए अन्य कर्मियों को उठाया। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ...