जामताड़ा, अप्रैल 28 -- शॉर्ट सर्किट से बाइक शोरूम में लगी आग,लाखों का नुकसान मिहिजाम,प्रतिनिधि। जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य सड़क स्थित बजाज बाइक शोरूम में रविवार को सुबह भीषण आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह घटना सुबह की है। जब शोरूम के कर्मचारी प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि शोरूम के अंदर से धुएं का गुब्बार उठ रहा है और आग लगी हुई है। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना शोरूम के मालिक मनोज दास और स्थानीय पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में खड़ी कई बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। आग की लपटों ने शोरूम के अंदर के अन्य सामानों को भी काफी नुकसा...