गोपालगंज, जून 1 -- - कुचायकोट थाने के सासामूसा बाजार में शनिवार की देर रात अगलगी की हुई घटना - सूचना मिलने के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग के तीन वाहनों ने आग पर पाया काबू खबर के साथ फोटो संख्या 70 है कैप्शन- सासामूसा बाजार में फोटो फ्रेमिंग दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाता अग्निशमन विभाग के कर्मी गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि कुचायकोट प्रखंड के सासामूसा बाजार स्थित फोटो फ्रेमिंग दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से शनिवार की देर रात लगी आग में चार लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। पीड़ित दुकानदार सासामूसा के किशुनदेव प्रसाद व ईश्वर कुमार कुशवाहा हैं। इन्होंने बताया कि दुकान शनिवार की शाम बंद कर घर चले गए। कुछ देर बाद आसपास के दुकानदारों ने दुकान से धुंआ निकलने की सूची दी। वापस आकर देखा कि दुकान में रखे सभी सामान धुं-धुं कर जल रहे...