सीतापुर, अप्रैल 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के प्रतिष्ठित सोनपुर जंगल स्थित फातिमा इंटर कॉलेज के बिजली सेक्शन रूम में शार्ट शर्किट के कारण गुरुवार सुबह पौने दस आग लग गई। उस समय विद्यालय में लगभग 500 छात्र उपस्थित थे। धुंए का गुबार देखकर छात्रों में अफरा तफरी मच गई। शिक्षकों ने तुरंत छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फायर नियंत्रण यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण जल गए, जिसके कारण विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर गोंडा रोड पर संचालित फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को सुबह पौने दस बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से बिजली सेक्शन कक्ष में आग लग गई। देखते ही देखते चारों तरफ धुआं फैल गया। विद्यालय में लगे फायर यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। घटना की जानकारी होते ह...