प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सैफाबाद बाजार में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने हार्डवेयर की दुकान को पूरी तरह से खाक कर दिया। पेंट की आग फैली तो विकराल रूप बन गई। आग की चपेट में आने से करीब 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद बाजार निवासी इमरान पुत्र सिकंदर अली पिछले 15 वर्षों से हार्डवेयर एवं पेंट नाम से दुकान चला रहे हैं। सुबह उन्होंने दुकान खोली। दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। दुकान पर उनका बेटा इमरान भी था। दुकान से चार ग्राहक कुछ सामान ले रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे अचानक दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही इमरान किसी तरह दुकान से बाहर निकल आया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने...