दुमका, फरवरी 28 -- दलाही। मसलिया थाना क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के हथियापाथर गांव के रविदास टोला में गुरुवार सुबह आठ बजे एक पुआल के मकान में आग लग गई। इससे देखते ही देखते पूरा घर स्वाहा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घर जॉन बेसरा का बताया जा रहा है। गृहस्वामी जॉन उसी मकान में छोटा सा किराना दुकान चलाता था। उन्होंने बताया कि दुकान में आए कुछ ग्राहकों को सामान दे रहा था। इतने में ही किसी ने बाहर से आवाज दिया कि घर में आग लग गयी है। जैसे ही बाहर निकल कर देखा तो आग की लपटें पूरे पुआल की चाल में फैल चुकी है। आनन फानन में आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक पूरा मकान व दुकान आग ने अपने चपेट में ले चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमक वाहन तो पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गृहस्व...