बोकारो, मई 3 -- शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे सेक्टर 4 पीएनबी सर्किल ऑफिस के बिजली पैनल में आग लग गई। देखते ही देखते आग धीरे-धीरे फैलने लगी। जिसे बैंक कर्मियों ने तत्काल देखा व आग पर काबू पाने की कोशिश की। बैंक में रखे फायर एक्सटिग्विशर से पैनल में लगे आग बुझाया। जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। घटना के समय बैंक में 40 से अधिक बैंक कर्मी मौजूद थे। वहीं शाम का समय होने के कारण आस-पास भी अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे। बैंक में तेज धुंआं उठते ही फायर अलार्म बज गया। जिसके बाद बैंक के अंदर मौजूद कर्मी तत्काल बाहर निकले। आग लगने पर बैंक कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी। दमकल कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पैनल सहित अन्य स्थानों पर तेज पानी की बौछार की। जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सके। मौके पर पहुंचे अग्निशमन पदाधिकारी भगवा...