बगहा, नवम्बर 12 -- नौतन, एक संवाददाता।।अंचल क्षेत्र के बैकुठवा गांव स्थित नारायणी इंटरप्राइजेज में सोमवार की दोपहर अचानक शर्ट सर्किट से लगी आग लग गया। नारायणी इंटरप्राइजेज के मालिक राज नारायण साह और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक फैक्ट्री से धुआं उठने लगी।और देखते देखते आग की लपटें तेज हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दास्ता की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। ग्रामीणों और अग्निचालक रवि रंजन कुमार, अग्निक वीरेश कुमार और अग्निक निशु कुमारी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। लेकिन फैक्ट्री में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, तार, मोटर, मशीन पंखा कुरकुरे सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...