औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ओरा गांव के समीप एक मालवाहक कंटेनर में शनिवार की सुबह आग लग गई। इस आगलगी में कंटेनर जलकर खाक हो गया वहीं इसके अंदर रखी सामग्री भी जली है। ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के औरैया जिला के बाबतपुर निवासी सुशील सिंह बाल बाल बच गए। चालक ने बताया कि यह माल वाहक कंटेनर कूरियर कंपनी का है। इसमें विभिन्न तरह की दवाएं सहित अन्य जरूरी सामान लोड था। इसे कोलकाता से दिल्ली पहुंचाया जा रहा था। ओरा के पहले अचानक उनके केबिन में शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं निकालने लगा। उन्होंने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। कंटेनर में रखे सामान को ताला खोलकर बाहर निकाल कर रखा गया लेकिन तब तक आग फैल गई। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। स्थानीय ओरा निवासी जिप सदस्य अनिल कुमार यादव...