गोंडा, जनवरी 27 -- खरगूपुर/जयप्रभा ग्राम, हिटी। खरगूपुर-इटियाथोक मार्ग पर बाबू बच्चा सिंह इंटर कॉलेज के पास शार्ट सर्किट से एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही मिनटों में मोटरसाइकिल पूरी तरीके से जल गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ। खरगूपुर थाना क्षेत्र के बनघुसरा निवासी हरचंदपुर के प्रधान महेन्द्र कुमार तिवारी के भाई शिव नारायन तिवारी व भतीजे राजन तिवारी के साथ बाइक से इटियाथोक जा रहे थे। वह खरगूपुर इटियाथोक मार्ग पर देवरिया कलां गांव के निकट बाबू बच्चा सिंह इंटर कालेज के करीब पहुंचे थे कि बाइक अचानक बंद हो गई। बाइक स्टार्ट करते समय अचानक उसमें शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग को बुझाते तब तक वह आग का गोला बन गई। थोड़ी देर में ही पूरी तरह से जल र्ग। बाइक सवारों ने भागकर अपनी जान बच...