प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के गंगानगर राजापुर में बुधवार की भोर में दिल दहला देनी वाली वारदात से लोग सिहर उठे। दोमंजिले मकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी गई। उस वक्त चार भाइयों का परिवार अपने-अपने कमरे में गहरी नींद में सो रहा था। जब तक घटना की जानकारी होती पूरे मकान में आग लग गई और चहुंओर धुएं का गुब्बार फैल चुका था। आसपास के लोगों ने किसी तरह 15 सदस्यीय परिवार को बाहर निकाला। हालांकि, दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, तीन लोगों को गंभीरावस्था में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर निगम के सफाईकर्मी रह चुके स्वर्गीय पन्नालाल के दोमंजिले मकान में पत्नी शकुंतला देवी और उनके चार बेटे आनंद, विजय, अजय व अनूप अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। सभी भाइयों का परिवार अपने-अपने कमरे में सो रहा थ...