हाजीपुर, सितम्बर 4 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। थाने के बिदुपुर बाजार में अवर डाक घर के सामने सड़क के विपरीत दिशा में मंगलवार को दो दुकानों में आग लग गई। जिसमें एक दुकान के लाखों के कपड़े और फर्नीचर जल गए। जबकि बिदुपुर पुलिस की तत्परता से दूसरे दुकान के समान जलने से बचाया गया। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से अचानक आयुषी राज हैंडलूम नामक दुकान में आग लगी गई। आग की लपेट देखकर लोग दौरे और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश पुलिस बल के साथ पहुंचे। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इधर आग की लपटे बगल के दुकान स्वर्णिका हैंडलूम में आग लग गई। और थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाई और स्वर्णिका हैंडलूम को तुरंत खाली करवाया। जिससे दुकान जलने से ब...